UP कांग्रेस ने 2027 को लेकर कसी कमर: प्रदेश में संगठन और बूथ स्तर को मजबूत करने की कवायद तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कल से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन का कार्य शुरू किया है। जिसके अंतर्गत कल पूर्वी जोन के 12 जनपदों के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई और इस बार यह कार्य कोई एक दो लोग नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेतागणों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

75 जिले एवं 58 शहर इकाइयों का होगा गठन

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उनके दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन का कार्य चल रहा है। जिसमें प्रदेश, मंडल, ब्लाक और बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन किया जाना है। संगठन सृजन के प्रथम चरण में हम 75 जिले एवं 58 शहर इकाइयों का गठन करेंगे और इसमें सहयोग और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं की एक चयन समिति गठित की गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में संगठन निर्माण की श्रृंखला में आज दूसरे दिन प्रदेश प्रयाग जोन जनपद सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी एवं सोनभद्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रयागजोन के सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी मौजूद रहे।

राज बब्बर समेत पार्टी के दिग्गज नेता होंगे शामिल

वहीं इस दौरान भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा सांसद, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी भी शामिल हैं। इस प्रक्रिया का पहला चरण आगामी 12 जनवरी को समाप्त होगा।

जनपदों से चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में 5 स्तरीय संगठन की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा जब यह पूरा संगठन तैयार हो जायेगा। उत्तर प्रदेश में संगठन का निर्माण पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ जिसमें जनपदों से चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय के साथ यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, किशोरी लाल शर्मा सांसद, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय, पूर्व विधायक संजय कपूर, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ उमाशंकर पाण्डेय, डॉ अलीमुल्लाह खान, एड प्रदीप सिंह, पुनीत पाठक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *