लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में उग्रसेनपुर-फूलपुर-फाफामऊ रेलमार्ग के 32.17 किमी. के दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल, दिनेश चंद देशवाल द्वारा किया गया। इस कार्य के पूरा होने से जंघई से फाफामऊ तक का 46.79 किमी. रेलखंड दोहरीकृत और विद्युतीकृत हो जाएगा, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुधार और समय की बचत होगी।
रेल संरक्षा आयुक्त ने किए महत्वपूर्ण निरीक्षण
दिनेश चंद देशवाल ने अपने निरीक्षण के दौरान उग्रसेनपुर, फूलपुर, सरायचंडी, थरवई और फाफामऊ स्टेशनों पर स्थित रिले रूम, IPS रूम और संरक्षा कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मोटरट्राली से उग्रसेनपुर से फाफामऊ तक के रेलपथ, ब्रिज, कर्व और अन्य संरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव दिए।
स्पीड ट्रायल और परिचालन की तैयारियां
निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने फाफामऊ से उग्रसेनपुर और उग्रसेनपुर से फाफामऊ के मध्य दोनों दिशाओं में स्पीड ट्रायल लिया और रेल परिचालन और संरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही। यह परियोजना महाकुंभ के दौरान रेल यातायात को और भी सुगम बनाएगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और गाड़ियों के आवागमन में आसानी होगी। वहीं इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा, चीफ ब्रिज इंजीनियर सुरेश कुमार सपरा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्याम सिंह और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।