लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अफसर आईपीएस काडर में प्रमोट हो किए जाने पर अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाने वाले डीसीपी पश्चिमी की अच्छी कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के लिए ऐसे अधिकारियों को अवसर मिलना चाहिए। विश्वजीत श्रीवास्तव को पीपीएस से आईपीएस बनाए जाने एवं नववर्ष पर पूर्व से कुशल कार्यशैली के चलते पुलिस उपायुक्त पश्चिम बने बनाए जाने पर पुलिस आयुक्त लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए एवं धर्मेश कुशवाहा को अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम बनाए जाने पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वॉलिंटियर्स भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश तथा जनपद के कुछ पदाधिकारियो ने दी बधाई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुल देव शर्मा, जिला अध्यक्ष लखनऊ टेकचंद, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लियाकत त्यागी, नरेंद्र यादव, डॉ हंसराज यादव, संबंधित कार्यक्रम में शामिल रहे।