UP में 29 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव: तेज हवा और बारिश का पूर्वानुमान
![whter](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2024/12/whter-2.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी को तेज हवा और बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है। सोमवार को ये हवाएं पूरे प्रदेश में चल सकती हैं। इसके असर से धीरे-धीरे कोहरे के घनत्व में कमी आएगी। साथ ही यूपी के अधिकांश हिस्सों में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़त भी देखने को मिलेगी।
कोहरे और धूप के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में सुबह कोहरा रह सकता है, जबकि दोपहर में धूप निकलेगी। 29 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा और बारिश की संभावना है।
ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की ठंडी हवाएं चलने से ठंड का एहसास बढ़ेगा। हालांकि, कुछ जिलों में 31 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29 जनवरी से 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके बाद उत्तरी पछुआ हवाएं चलने से मौसम में फिर से बदलाव आएगा।
कोहरे और हवाओं का अलर्ट
वहीं राजधानी लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, बरेली समेत कई जिलों में घना कोहरा और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।