बरेली मंडल प्रभारी नाजिर खां
सहसवान। मुजरिया थाना क्षेत्र के नगला भिंड गांव में अज्ञात महिला का शव खेत में मिला है लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर शिनाख्त कोशिश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि कल मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला भिंड के खेतिहर इलाके में अज्ञात महिला का शव मिला,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी और पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला भिंड में खेतिहर इलाके में मिर्च के खेत मे अज्ञात महिला का शव मिलने से पुलिस सक्रिय हो गई शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।वहीं ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।