शाहजहांपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के ब्रज प्रांत संयोजक के भाई को पुलिस पर मारने – पीटने का आरोप है। घटना के बाद गुस्साए बजरंग दल के लोगों ने चौराहा जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा। इस दौरान बजरंग दल थाने के दरोगा को निलंबित करने और अधिशासी अभियंता की माफी मांगने की मांग कर रहे थे। मामला बण्डा नगर पंचायत का है जहां ई.ओ और एस.डी.एम समेत पुलिस बल अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इसी दौरान ईओ सत्येंद्र प्रकाश ने अनिरुद्ध सिंह की दुकान पर जाकर किसी बात पर उनके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद युवक ने भी अधिशासी अभियंता के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत सहयोग एक राहुल सिंह के भाई अनिरुद्ध को पड़कर थाने ले गई जहां उसके साथ मारपीट की गई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के भाई के साथ मारपीट होने के खिलाफ तमाम कार्यकर्ताओं ने बांदा का मुख्य चौराहा जाम कर दिया।
जिसके बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता दरोगा नीरज सिंह को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे, इसके साथ ही अधिशासी अभियंता से माफी मांगने की भी मांग कर रहे थे। फिलहाल काफी घंटे तक चौराहे पर जाम लग रहा और हंगामा होता रहा पुलिस द्वारा काफी जद्दोजेहद के बाद मार्ग खाली कराया गया है।बजरंग के स्थानीय नेता दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने अनिरुद्ध को जबरन थाने में बैठाए रखा और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। कार्यकर्ता काफ़ी आक्रोशित नजर आ रहे थे लेकिन पुलिस पुलिस सक्रिय हो गई है।
शाहजहांपुर ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट