जनता दर्शन में CM योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं: अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, गंभीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने आए लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद को इलाज में धन की कमी नहीं होने देगी। सीएम ने कहा कि विवेकाधीन कोष से सभी को मदद दी जाएगी और अफसरों को आदेश दिया कि उपचार में आवश्यकता की राशि का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए।
जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 100 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान किया जाए। किसी भी पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से निपटाया जाए।
जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने की प्राथमिकता दी जाए।
महिला ने एम्स में इलाज के लिए मांगी सहायता, सीएम ने दिया आश्वासन
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज एम्स, नई दिल्ली में कराने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने उसे आत्मीयता से आश्वस्त किया कि इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और वह बिना किसी चिंता के इलाज करवा सकती है। वहीं जनता दर्शन में आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार से दुलारा और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट कर आशीर्वाद दिया।