पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट : 17 नामजद सहित 62 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कासगंज । ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिससे दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे और पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव भी शुरू हो गया गांव में पथराव की सूचना मिलते ही सोरों कोतवाल, एएसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही दोनों पक्षों से 17 नामजद सहित 62 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस विवाद की जड़ पुरानी रंजिश बताई जा रही है। ग्रामवासियों के अनुसार दो दिन पूर्व एक युवती से छेड़खानी को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हुआ था। गांव वालों ने पंचायत कर सुलह करा दी थी, लेकिन दोनों पक्ष मन ही मन रंजिश पाले हुए थे।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अतुल ठाकुर अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहा था, वहीं रास्ते में ब्रह्मपाल अपने मकान के सामने चारपाई पर बैठा था। जब अतुल अपने ट्रैक्टर को लेकर निकला, तो ब्रह्मपाल अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। यह देखकर ट्रैक्टर चालक अतुल आक्रोशित हो गया और वीडियो बनाने का विरोध करने लगा।इसी कहासुनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ पथराव शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सोरों पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि मौके से उपद्रव करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है।
इस घटना की रिपोर्ट चंडौस चौकी प्रभारी डिप्टी सिंह ने दर्ज कराई है। प्रथम पक्ष से 15 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों और दूसरे पक्ष से दो नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।गांव कम्पुर में पथराव की खबर मिलते ही एएसपी राजेश भारती, कोतवाल जगदीश चंद्र सहित भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में पहुंच गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही, पुलिस ने गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अमित प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ कासगंज की रिपोर्ट