सम्पादकीय

बांग्लादेश: BNP ने साफ किया रुख, कहा ‘अवामी लीग की राजनीति में वापसी पर कोई विरोध नहीं’!

ढाका: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी (अवामी लीग) की राजनीति में वापसी पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते पार्टी साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में आए। यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह स्पष्ट किया कि उसकी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है।

 

बीएनपी ने साफ किया रुख

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के प्रवक्ता और वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने राजधानी ढाका में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, “अगर वह व्यक्ति जो अवामी लीग का नेतृत्व करेगा, किसी अपराध का दोषी नहीं है, छात्रों की हत्या नहीं की है, या विदेशों में धन की हेराफेरी या धनशोधन नहीं किया है, तो उक्त पार्टी राजनीति क्यों नहीं कर सकती?”

नेशनल सिटिजन पार्टी ने क्या कहा?

बता दें कि, हाल ही में बांग्लादेश में छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने कहा था कि वह नहीं चाहती कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग चुनाव में भाग ले। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय समसामयिक मामलों की पत्रिका ‘द डिप्लोमेट’ में प्रकाशित एक साक्षात्कार में एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने कहा था, ‘‘नहीं, हम नहीं चाहते कि अवामी लीग चुनावों में भाग ले।’’

‘नया संविधान लागू करना चाहते हैं’

एनसीपी की योजना के बारे में पूछे जाने पर इस्लाम ने कहा था, ‘‘हमारा लक्ष्य एक संविधान सभा के माध्यम से द्वितीय गणराज्य की स्थापना करना है, जिसके जरिए हम एक नया संविधान लागू करना चाहते हैं और देश की सत्ता गतिशीलता का ढांचा बदलना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा था कि अवामी लीग के जो लोग ‘गलत कामों के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सबसे पहले मुकदमा चलाया जाना चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button