मनोरंजन

मुकेश अंबानी के लिए कैमरामैन बनीं श्लोका मेहता, फैन के साथ क्लिक कीं ससुर जी की तस्वीरें

अंबानी फैमिली जितना अपनी रईसी के लिए जाना जाता है उतना ही इस परिवार की बहू-बेटियों का स्टाइल और फैशन भी चर्चा में रहता है। हीरे-जेवरात से लेकर एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े, बैग और फुट वियर्स तक, अंबानी खानदान की लेडीज का कोई जवाब नहीं होता। लेकिन, इनकी सादगी के भी दुनिया में कम चर्चे नहीं हैं। अंबानी फैमिली की बड़ी बहू यानी श्लोका मेहता का एक ऐसा ही वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में श्लोका को एक फैन के लिए कैमरामैन बनते देखा जा सकता है।

 

श्लोका मेहता की सादगी ने जीता दिल

दरअसल, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी हाल ही में मुकेश अंबानी के साथ मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान मुकेश अंबानी की एक फीमेल फैन ने उनके साथ फोटो क्लिक कराना चाहा। मुकेश अंबानी जैसे ही रुकते हैं, वह महिला जो करती है, उसने सबको हैरान कर दिया। मुकेश अंबानी के साथ फोटो लेने के लिए ये महिला अपना फोन उनकी बहू श्लोका मेहता को पकड़ा देती है और खुद मुकेश अंबानी के साथ खड़े होकर पोज देने लगती है।

फैन के लिए कैमरामैन बनीं श्लोका मेहता

महिला श्लोका मेहता को अपना मोबाइल देकर उनसे मुकेश अंबानी के साथ अपनी फोटो लेने के लिए कहती है और श्लोका भी मुस्कुराते हुए उसके लिए कैमरामैन बन जाती हैं। वह मोबाइल लेकर महिला की अपने ससुर जी यानी मुकेश अंबानी के साथ फोटोज क्लिक करती हैं। श्लोका की ये सादगी फिर फैंस का दिल जीत रही है। श्लोका ने जिस खुशी के साथ ये काम किया, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इस वीडियो को लेकर श्लोका काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट

एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘जीरो एटीट्यूड… यही परफेक्ट पर्सनालिटी है।’ एक और यूजर लिखता है- ‘मुझे श्लोका बहुत पसंद हैं.. ब्लेड्स फैमिली।’ एक और यूजर लिखता है- ‘श्लोका मैम गोल्डन हार्ट रखती हैं।’ एक ने लिखा- ‘मैम जैसा कोई नहीं, बहुत ही रिस्पेक्टफुल वुमन हैं।’ श्लोका के वीडियो पर यूजर्स के ऐसे ही कमेंट्स की भरमार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button