उत्तर प्रदेशराज्य

तुलसीपुर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा एल-आकार का ओवरब्रिज, देवीपाटन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को जाम से मिलेगी राहत

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने वाली है। हरैया चौराहे के पास एल-आकार का ओवरब्रिज बनेगा। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 100 करोड़ रुपये है।

यह ओवरब्रिज एसएच-158 पर किलोमीटर 68 के पास बनेगा। इससे नवरात्र जैसे त्योहारों पर देवीपाटन धाम जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। स्थानीय लोगों को भी जाम से छुटकारा मिलेगा।

राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई बाराबंकी और लोक निर्माण विभाग प्रोजेक्ट की निगरानी करेंगे। एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह के मुताबिक निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

प्रोजेक्ट के लिए 99.69 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें 36.75 करोड़ रुपये ओवरब्रिज और 62.93 करोड़ रुपये पहुंच मार्गों पर खर्च होंगे। सरकार ने 34.89 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।

ओवरब्रिज कलश चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक बनेगा। तहसील रोड की तरफ इसकी लंबाई 340 मीटर और हरैया मार्ग की तरफ 370 मीटर होगी। जरवा रोड से यातायात के लिए भवनियारपुर होते हुए नया पहुंच मार्ग भी बनेगा।

यह प्रोजेक्ट तुलसीपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे यहां का धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button