पानी के बम्बे में मिला अज्ञात युवक का शव

- 72 घंटे तक पीएम हाउस में रखा जाएगा शव
- शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ
कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई होडलपुर गांव के समीप पानी के बंबे में दोपहर 12.00 बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखा जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बंबा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इंस्पेक्टर सोरो जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा।
आसपास के क्षेत्र में पूछताछ
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में भी पूछता की जा रही है । स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के परिवार का कोई सदस्य लापता है तो वह पुलिस से तुरन्त संपर्क करें।