सम्पादकीय

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बड़ा बयान: कहा– सरकार को अब आगे आना चाहिए।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में जो लोग घायल हैं उनका इलाज अब भी अस्पताल में जारी है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस मामले पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा, पाकिस्तान में कुछ भी होता हो या हिंदुस्तान में होता रहा हो तो हम एक दूसरे का नाम लेते हैं। पाकिस्तान सरकार द्वारा इस हमले को लेकर अफसोस जताया है, लेकिन पाकिस्तान सरकार को आगे आकर भारत सरकार से बात करना चाहिए।

 

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने क्या कहा?

आरजू काजमी ने कहा, ‘इसपर एक जांच होनी चाहिए और जो भी टेरर ऑर्गनाइजेशन जो पाकिस्तान से ऑपरेट करती हैं उनपर एक्शन होना चाहिए और उन्हें रोक दिया जाना चाहिए। ऐसा हम कब तक देखते रहेंगे कि हिंदुस्तान में होता है तो पाकिस्तान का नाम आता है। कुछ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में होता है तो हिंदुस्तान का नाम ले लेते हैं। ये कहकर हम पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं कि हमने कुछ नहीं किया और ये सब खुद ही हो गया है। इसलिए पाकिस्तान की सरकार को आगे आना चाहिए। जांच के जरिए हर चीज को साफ करना चाहिए। पाकिस्तान में जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें पूरी तरीके से सजा जरूर मिलनी चाहिए।’

जहर तो उगलेंगे ही: आरजू काजमी

आरजू काजमी ने कहा कि जब दो देश बनाए गए हैं तो कुछ लोग भारत के बारे में जहर तो उगलेंगे ही तो भारत के बारे में कैमरा के आगे भारत की तारीफ पाकिस्तान में तो कोई भी नहीं करेगा चाहे वो पाकिस्तान के नेता ही क्यों न हो। जब टू नेशन थ्योरी के ही नाम पर पाकिस्तान को बनाया गया है तो जहर तो उगला ही जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले को आज पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक की जा रही है, जिसमे अजीत डोभाल भी शामिल हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि कुछ ही समय में करार जवाब देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button