उत्तर प्रदेशराज्य
ईद पर बुलंदशहर में सख्त सुरक्षा इंतज़ाम: एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च, व्यापारियों से की बातचीत

बुलंदशहर में आगामी ईद त्योहार को लेकर जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने विशेष पहल की है। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का दौरा किया।
एसएसपी ने सर्राफा मार्केट, अंसारी मार्केट, अंबर मार्केट और कालाआम चौराहे पर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण भी हटवाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि असामाजिक तत्वों या अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत 112 नंबर या थाना प्रभारी को दें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर भी मौजूद रहे।




