मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: आजमगढ़ में 41 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़
आजमगढ़। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आजमगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। यह विवाह विकास खण्ड परिसर अजमतगढ़ में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 41 जोड़ो का विवाह हुआ।
कई गांवों से जोड़ो ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों के विवाह के लिए शासन/निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जिलाधिकारी महोदय के आदेश के तहत आयोजन किया गया। आयोजन में विकास खण्ड अजमतगढ़, सठियांव, बिलरियागंज, महराजगंज, हरैया और नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जोड़ो ने भाग लिया, जिसमें 01 मुस्लिम जोड़ा भी सम्मिलित था।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, पूर्व विधायक बंदना सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्याशी अरविन्द जायसवाल, ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्र, ब्लाक प्रमुख रमेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।