ड्रोन हमले के बाद तुर्किए में रूस और यूक्रेन के बीच हुई शांति वार्ता, जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति।

एक-दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर बनी सहमति
यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं. युद्ध रोकने की प्रमुख शर्तों के मामले में दोनों देशों के बीच अभी भी काफी मतभेद हैं. तुर्किए के विदेश मंत्री हकान फिदान ने इस शांति वार्ता की अध्यक्षता की. इस बैठक में तुर्की की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे.
यूक्रेन ने किन-किन जगहों को निशाना बनाया?
रूस मे इस बात की पुष्टि की है कि यूक्रेन ने उसके एयरबेस को निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कीव शासन ने मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर में स्थित हवाई क्षेत्रों पर एफपीवी ड्रोन का उपयोग करके एक आतंकी हमला किया. इवानोवो, रियाजान और अमूर में सैन्य हवाई क्षेत्रों पर हुए सभी हमलों के विफल कर दिया गया.”
तत्काल सीजफायर की उम्मीद कम
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “मरमंस्क और इरकुत्स्क क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों के नजदीकी इलाकों से एफपीवी ड्रोन छोड़े जाने के परिणामस्वरूप कई विमानों में आग लग गई.” यूक्रेन के इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तत्काल सीजफायर की उम्मीद कम ही है. यूक्रेन के वायु सेना ने कहा कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस की ओर से छोड़े गए 80 ड्रोनों में से 52 को तबाह कर दिया.
उत्तरपूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव के मेयर ने कहा कि सोमवार की सुबह दो बैलिस्टिक मिसाइल ने शहर के एक आवासीय इलाके पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इसमें से एक मिसाइल स्कूल के पास तो दूसरा एक इमारत के पास गिरी.