RCB Statement on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर RCB का आधिकारिक बयान जारी, फैंस से की खास अपील

0
bf9a326be9f5dc1a539c2fdc75b9f3881749055022840975_original-e1749086665512-660x330
बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर RCB फ्रैंचाइजी की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी हुआ है. इस स्टेटमेंट में कहा गया कि सभी लोगों की सुरक्षा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस स्टेटमेंट में बताया गया कि जैसे ही भगदड़ की जानकारी मिली तभी सुरक्षा संगठनों की सलाह पर कार्यक्रम की अवधि को छोटा कर दिया गया.

RCB ने अपनी आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया, “दुर्घटना में जान गंवाने वाले और उससे प्रभावित करने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति RCB संवेदना प्रकट करती है. मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स पर हम खेद जताते हैं, जिनमें आज दोपहर को बेंगलुरु में फैंस के इकट्ठा होने की बात कही गई. सबकी सुरक्षा और अच्छा स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”

बुधवार शाम IPL 2025 की चैंपियन टीम RCB के लिए ओपन बस परेड करवाए जाने की खबर थी. इस कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी. घटना के कुछ देर बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि करके बताया कि इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई है.

RCB फ्रैंचाइजी ने यह भी खुलासा किया कि जैसे ही चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई घटना की जानकारी सामने आई. तभी सुरक्षा संगठनों की सलाह से कार्यक्रम की अवधि को छोटा कर दिया गया था. बुधवार सुबह RCB टीम मैनेजमेंट ने ओपन बस परेड की पुष्टि की थी. मगर दोपहर 11:56 पर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुधवार को कोई बस परेड नहीं करवाई जाएगी.

इस दुर्घटना के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि लोगों ने उम्मीद जताई थी कि विधान सौधा के बाद RCB टीम ओपन बस में सवार होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए रवाना होगी. ये दोनों जगह 1 किमी दूरी पर स्थित हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लोगों के पास टिकट नहीं थे, इसलिए विधान सौधा पर RCB टीम के सम्मान के बाद लोग जल्दी मैदान में एंट्री लेने के लिए दौड़ पड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *