बेरहम पति ने गला रेतकर कर दी पत्नी की हत्या

जनपद शाहजहांपुर में एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की गला रेट कर बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी का रंग काला था जिसकी वजह से दोनों के बीच में आपसी विवाद हुआ करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव की है।बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले नरेश की एक साल पहले प्रीति नाम की महिला से शादी हुई थी। पत्नी का रंग ज्यादा काला था जिसकी वजह से उसे अपनी पत्नी पसंद नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था।
आज किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद पति ने मकान की दूसरी मंदिर पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लड़की के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भवरे अरुण ने बताया है कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम जॉच में जुटी हुई है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट