उत्तर प्रदेशराज्य
सलेमपुर में पेयजल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन: 90 लाख खर्च होने के बावजूद 10 वार्डों में नहीं पहुंचा पानी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बैठे धरने पर

सलेमपुर में पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर सोमवार को तहसील गेट पर मौन धरना आयोजित किया गया। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
सुधाकर गुप्त ने बताया कि पानी की टंकी के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। जुलाई 2022 से अब तक नगर पंचायत के 10 वार्डों में लगभग 90 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद एक भी वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ट्यूबवेल चालू करने पर पाइपलाइन से पानी लीक होने लगता है।
गर्मी के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। नगर के अधिकतर इंडिया मार्का हैंडपंप और वाटर कूलर खराब हैं। लोगों को अशुद्ध पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 20 दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर फिर से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
धरने में सोमेश्वर सिंह, परमानंद प्रसाद, गिरिजा शंकर पटेल, बहादुर प्रसाद और रामनक्षत्र कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित रहे।