Who is Sunjay Kapur Third Wife: करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने जिस महिला से तीसरी शादी की, वह प्रिया सचदेव कपूर हैं — जानिए कौन हैं ये।

0
9ea0fd75ff9d63412e750861463e82af1749780733250355_original-e1749783943188-617x330
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है. संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. पहली शादी  डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी, दूसरी शादी करिश्मा कपूर से हुई थी जिससे उनके दो बच्चे हैं और करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की थी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं संजय कपूर की तीसरी पत्नी.

संजय कपूर और प्रिया का एक बेटा है. प्रिया की पहली शादी विक्रम चटवाल से हुई थी. जिससे उनकी एक बेटी है. प्रिया के बेटी और बेटा उनके साथ ही रहते हैं. ग्लैमर के मामले में प्रिया करिश्मा कपूर को टक्कर देती हैं.

कौन हैं प्रिया सचदेव

संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक तनिषा मुखर्जी और उदय चोपड़ा की नील एंड निक्की भी है. प्रिया ने कई एड में भी काम किया है. वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अशोक सचदेव हैं जो बहुत बड़े डीलर हैं.

कर चुकी हैं इनवेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट की नौकरी

प्रिया ने मॉडलिंग में एंट्री करने से पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उन्होंने कुछ समय तक बड़ी कंपनी में बतौर इनवेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट की नौकरी भी की थी. प्रिया इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं लेकिन लंबे समय से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है.

प्रिया पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं मगर 2023 के बाद से उन्होंने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था. पति संजय कपूर के निधन पर भी प्रिया का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *