अयोध्या डीएम और एसएसपी को अनुसूचित जाति आयोग का नोटिस: 2 साल पहले रजिस्ट्री कार्यालय की मिलीभगत से मंदबुद्धि व्यक्ति की जमीन बैनामा कराने का मामला 

0
ezgifcom-resize-2025-06-06t180558021_1750398340-e1750403533193-500x330
एसएसपी अयोध्या डॉ. गौरव ग्रोवर।

अयोध्या जिले के बीकापुर निवासी मानसिक रूप से कमजोर राजितराम की बहन की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में अयोध्या के डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही आयोग ने इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।

तब इस मामले की सुनवाई थाने से लेकर आला अधिकारियों तक किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद प्रार्थिनी ने आयोग पहुँच कर शिकायत दर्ज करायी ! प्रार्थिनी जितना ने बताया कि उसका भाई राजितराम बचपन से ही मंदबुद्धि है दिन भर ईधर उधर घूमता रहता है। समाज के अच्छे लोगों पर ही उसका जीवन निर्भर है।

जितना ने बताया कि राजितराम को जमीन के बारे में जानकारी नहीं है। न तो गाटा संख्या पता है न ही रकबा पता है। राजितराम की बहन जितना ने तहसीलदार कोर्ट पर आपत्ति भी लगाई है जिसकी पैरवी पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राम सजीवन पाण्डेय , अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह, प्रदीप पाण्डेय एडवोकेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *