IND vs ENG 1st Test:5 विकेट चटकाने के बाद किस पर भड़के जसप्रीत बुमराह? कहा – “वो बोलते रहेंगे, लेकिन मैं अपना काम करता रहूंगा…”

इंग्लैंड के टॉप 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए, वह गेंदबाजी में अकेले योद्धा की तरह लड़ रहे थे हालांकि बाद में प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज को भी विकेट मिला. इंग्लैंड की पहली पारी 465 पर सिमट गई, और भारत ने 6 रन की बढ़त हासिल की. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए, जिसके बाद उन्होंने वह दूसरे के कहने पर नहीं बल्कि अपनी सोच पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा कम आंका गया है, लोग कहते हैं कि मेरा करियर जल्द ही खत्म हो जाएगा.
मैं उस तरह का नहीं हूं- बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने कहा, “मैं कौन हूं और किस चीज पर विश्वास करता हूं, यही मेरे लिए मायने रखता है. मैं कैसे काम करता हूं, ये भी उसी से तय होना चाहिए. अगर कोई चाहे कि मैं किसी ख़ास तरीके से खेलूं तो बता दूँ कि मैं उस तरह का नहीं हूं. मेरी तैयारी और मेरी सोच हमेशा टीम इंडिया के लिए खेलने की इच्छा पर ही आधारित रही है.”
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई, लोगों ने कहा कि वो जल्द रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने कहा, “मुझे खुद पर भरोसा रहता है और इसी के दम पर मैं तीनों फॉर्मेट में पहुंचा हूं. लोगों ने मुझे एक बार नहीं नकारा बल्कि पहले कहा कि खेल नहीं पाउँगा, फिर कहा कि ज्यादा नहीं टिकूंगा. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे 10 साल के करीब हो गए और आईपीएल में खेलते हुए करीब 12-13 साल हो गए.”
भगवान ने लिखा है जब तक खेलूंगा
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, “लोग अब भी यही बोलते हैं, अब वो रिटायर हो जाएगा. उन्हें इंतजार करने दो, मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा. मैं काम करता रहूँगा, हर 3-4 महीने बाद लोग यही बोलते हैं कि अब वो नहीं टिक पाएगा. लेकिन मैं तब तक खेलता रहूँगा जब तक भगवान ने लिखा है. मैं अपनी तैयारी करके सबकुछ भगवान पर छोड़ देता हूं. मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की कोशिश करता हूं.”
कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत के बाहर एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन गए, उन्होंने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ा.