Donald Trump vs Zohran Madman:‘न्यूयॉर्क को बर्बाद नहीं होने देंगे’, गुस्से में ट्रंप ने Zohran Mamdani को कह डाला पागल कम्युनिस्ट।

न्यूयॉर्क को तबाह करने नहीं देंगे- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (2 जुलाई 2025) को कहा कि हम ममदानी को न्यूयॉर्क शहर को तबाह करने नहीं देंगे. उन्होंने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मैं इस पागल कम्युनिस्ट को न्यूयॉर्क को तबाह नहीं करने दूंगा. निश्चिंत रहें मैं न्यूयॉर्क शहर को बचाऊंगा और इसे फिर से महान बनाऊंगा. ठीक वैसे ही जैसे मैंने गुड ओल्ड यूएसए के साथ किया था.“
भारतीय मूल के नेता जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर पद की प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया. अब ममदानी आम चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे. उनके सामने मौजूदा मेयर एरिक एडम्स, स्वतंत्र उम्मीदवार जिम वाल्डेन और रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा भी हैं.
ट्रंप ने ममदानी को दी गिरफ्तारी की धमकी
ट्रंप ने हाल ही में ममदानी को धमकी देते हुए कहा कि वे अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अप्रवासन विभाग की कार्रवाई को न्यूयॉर्क में रोकने की कोशिश की तो उनकी गिरफ्तारी कराएंगे. उन्होंने कहा, “डेमोक्रेट्स ने सीमा पार कर दी है. हमने पहले भी चरमपंथी वामपंथी देखे हैं, लेकिन ये बिल्कुल बेतुका है. हमें इस देश में किसी कम्युनिस्ट की जरूरत नहीं है.”
ट्रंप की धमकी के बाद जोहरान ममदानी ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. ममदानी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप का बयान हमारे लोकतंत्र पर एक हमला है. ट्रंप संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि चुपचाप रहो, अगर बोला तो वे आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”