लखनऊ के आम महोत्सव में पवन सिंह का जलवा, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह संग हजारों दर्शकों ने लिया जमकर आनंद 

0
1000955380_1751691091-e1751692943445-578x330
अवध शिल्पग्राम में चल रहे तीन दिवसीय आम महोत्सव की शुक्रवार शाम तब और भी खास बन गई, जब भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह मंच पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने अपनी प्रस्तुति शुरू की, वहां मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और मोबाइल की रोशनी से माहौल को उत्साह से भर दिया।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने पर मोबाइल की लाइट जलाकर झूमते नज़र आए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह।

भक्ति से शुरू, भोजपुरी धमाल तक

पवन सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों से की, जिससे पंडाल का माहौल पहले शांत और भावुक हुआ, फिर उन्होंने अपने सुपरहिट गानों से रंग जमा दिया। लोग नाचते, गाते और झूमते नजर आए। इस दौरान यूपी सरकार के उद्यान मंत्री भी मंच के सामने मौजूद थे और उन्होंने भी मोबाइल की लाइट जलाकर उत्साह के साथ पवन सिंह की प्रस्तुति का आनंद लिया।

पवन सिंह ने मंच में लोगों को दिया संदेश।

लखनऊ मत छोड़िए, आपसे लोगों को उम्मीद है”

परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने मंच से लखनऊ से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि,”आज से चार साल पहले सेंटरम होटल में मैंने अपना जन्मदिन मनाया था। उस वक्त यहां की फिज़ा और लोगों की मोहब्बत ने दिल को बहुत सुकून दिया था। फिर मुंबई चला गया, लेकिन वहां से कई फोन आए—लोगों ने कहा कि पवन भइया, लखनऊ मत छोड़िए। आप यहां रहते हैं तो लोगों को उम्मीद मिलती है।”

लखनऊ से करेंगे नई शुरुआत

पवन सिंह ने मंच से संकेत दिए कि वे लखनऊ को फिर से एक ठिकाना बनाने की योजना में हैं। उन्होंने कहा कि,”कार्यक्रम के बाद मंत्री जी से बात करूंगा, और कोशिश करूंगा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे लोगों को रोज़गार मिले और सबका घर चलता रहे। वही पवन सिंह ने युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा,अगर किसी बच्चे के मन में सिंगिंग या एक्टिंग की इच्छा है, तो मुझसे ज़रूर मिलें। मैं लखनऊ में ही रहता हूं। आप आइए, मिलिए और अपनी कला को आगे बढ़ाइए।”

‘महाराज जी की जय हो’ से गूंजा मंच

कार्यक्रम के अंत में पवन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए मंच से ‘महाराज जी की जय हो’ का नारा लगाया। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने जोरदार तालियों और जयकारों के साथ उनका समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *