शाहजहांपुर में भाजपा ने की जिला और महानगर अध्यक्षों की घोषणा : पुराने चेहरों पर भरोसा, वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुआ एलान

- के.सी मिश्रा को मिला जिलाध्यक्ष का पद
- शिल्पी गुप्ता को भी फिर महानगर अध्यक्ष पद मिला
शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। यहां के. सी. मिश्रा को दोबारा जिला अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही शिल्पी गुप्ता को भी दोबारा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा के दौरान उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी जिला पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे।
वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों ही पदाधिकारीयों को फिर से ये नई जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में दोनों को पूरी विश्वसनीयता और ईमानदारी से पार्टी के विश्वास को “सबका साथ सबका विकास” के नारे के साथ आगे तक ले जाएंगे। साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को और ज्यादा मजबूती देंगे। वहीं जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने संगठन और पार्टी के बड़े पदाधिकारी को उन्हें दोबारा जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बताते चलें कि वर्तमान में शाहजहांपुर जनपद में सभी विधायक बीजेपी से हैं, दोनों सांसद बीजेपी से हैं, सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा से हैं, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी से हैं। ऐसे में दोनों के दोबारा से चुने जाने पर यहां पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। दोनों को दोबारा से जिम्मेदारी मिल जाने के बाद पार्टी में जश्न का माहौल रहा। यहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट