Elon Musk: क्या अमेरिका में दो-दलीय प्रणाली का अंत होने वाला है? मस्क की पोस्ट ने मचाया सियासी तूफान, ट्रंप से सीधा सामना।

0
admin-ajax-2-e1751686479374 (2)

Elon Musk Big Plan: अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार   को अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने के विचार को हवा दी. यह विचार उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सर्वे के जरिए पेश किया. उन्होंने X पर लिखा कि क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?

इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि एलन की तरफ से तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेस एक्स से काफी मिलता-जुलता है. सफलता की संभावना कम है, लेकिन अगर यह सफल रहा तो यह खेल को पूरी तरह से बदल देगा. मस्क ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर यह जताया कि वे केवल विचार नहीं, संभावित रणनीति पर भी काम कर सकते हैं.

एलन मस्क का थर्ड पार्टी बनाने वाला विचार अपने आप में खास है. बता दें कि अमेरिका में तीसरी पार्टियां हमेशा सीमित रही हैं. मस्क का नाम और ब्रांड वैल्यू उन्हें भीड़ से अलग करता है. इसके अलावा टेक समुदाय और स्वतंत्र वोटर वर्ग में मस्क की गहरी पैठ है. इस पूरे घटनाक्रम के पीछ ट्रंप का नया कानून जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसे उन्होंने “One Big Beautiful Bill” कहा है. इस बिल में प्रवासी निर्वासन अभियान के लिए भारी बजट शामिल है. इसकी वजह से फाइनेंनशियल खर्च से जुड़ी योजनाएं अगले 10 सालों में घाटे को $3.3 ट्रिलियन बढ़ा सकती है. इसको लेकर ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद शुरू हो गए और एलन ने Department of Government Efficiency (DOGE) के हेड पोस्ट से इस्तीफा दे दिया.

डोनाल्ड ट्रंप की मस्क को धमकी
One Big Beautiful Bill को लेकर एलन मस्क ने ट्रंप की खुलेआम आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि यह बिल नेशनल इकोनॉमी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है. यह सरकारी खर्च और अक्षमता को बढ़ावा देगा. टेक कंपनियों और स्टार्टअप पर गलत प्रभाव डालेगा. इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मस्क को चेताया था. उन्होंने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली संघीय सब्सिडी रद्द करने की धमकी दी थी. मस्क की आव्रजन स्थिति की जांच की चेतावनी भी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *