Lords Test Record: लॉर्ड्स के मैदान पर इन 10 भारतीय गेंदबाजों ने किया है राज, जानें किसके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा विकेट

0
9455acb2d3220fc733239e432e126ee317521155926891252_original-e1752116851305-660x330
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, और यहां पर शानदार प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि किन भारतीय गेंदबाजों ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.

इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने अपनी स्विंग, स्पिन और दमदार प्रदर्शन से इंग्लिश सरजमीं पर इतिहास रच दिया.

बिशन सिंह बेदी 

भारतीय स्पिन चौकड़ी के अहम सदस्य रहे बिशन सिंह बेदी ने लॉर्ड्स के मैदान पर 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशंस में स्पिन से इतना असर दिखाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

कपिल देव 

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी 17 विकेट लेकर बेदी के साथ टॉप स्थान साझा किया है. उन्होंने लॉर्ड्स पिच की स्विंग और बाउंस का बखूबी फायदा उठाया है.

ईशांत शर्मा 

2014 लॉर्ड्स टेस्ट में 7 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाले ईशांत शर्मा ने इस मैदान पर कुल 17 विकेट झटके हैं. वे अब भी भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

अनिल कुंबले 

भारतीय स्पिन लीजेंड अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स में 12 विकेट चटकाए है, उन्होंने इंग्लैंड की सपाट पिचों पर भी गूगली और फ्लिपर से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. कुल 132 टेस्ट में 619 विकेट उनके नाम हैं.

जहीर खान 

बाएं हाथ के स्विंग मास्टर जहीर खान ने 11 विकेट लॉर्ड्स के मैदान पर झटके है. इंग्लैंड के खिलाफ कुल 13 टेस्ट में उन्होंने 43 विकेट लिए, और कुल 92 टेस्ट में 311 विकेट उनके नाम हैं.

आर.पी. सिंह 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह ने इस पिच की सीम मूवमेंट का बखूबी इस्तेमाल करते हुए लॉर्ड्स में 9 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत की कई ऐतिहासिक जीतों में योगदान दिया है.

मोहम्मद सिराज

तेज गति और सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करने वाले सिराज ने अब तक लॉर्ड्स में 8 विकेट लिए हैं. अगर हाल ही में इसी मैदान पर इंग्लैंड से होने वाले तीसरे मैच में विकेट लेते है तो वह इस लिस्ट में और ऊपर छलांग लगा सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार 

स्विंग के जादूगर माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी लॉर्ड्स में 8 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने खासकर 2014 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

अजीत अगरकर 

लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले अजीत अगरकर ने गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 6 विकेट चटकाए थे. वे उन दुर्लभ भारतीयों में हैं जिन्होंने इस मैदान पर दोनों विभागों में योगदान दिया है.

दिलीप दोशी 

लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोशी ने इंग्लिश परिस्थितियों में अपनी टाइट लाइन और वेरिएशन से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए लॉर्ड्स में 6 विकेट लिए है और वो इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *