सावन में कांवड़ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: एटा जिला 5 जोन और 26 सेक्टरों में बांटा गया, निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे ड्रोन 

0
1c806af0-96c3-4428-8dea-8b3a04c7bc42_1752290256935-e1752291580213-660x330
सावन मास की शुरुआत के साथ ही एटा जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजकुमार सिंह ने सोमवार को खुद कांवड़ रूट का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान SSP ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को जगह-जगह बैरिकेडिंग और ड्रम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हादसों से बचाव और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए। कांवड़ मेले की निगरानी के लिए SSP ने ड्रोनोग्राफी कराने के आदेश दिए हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से रूट की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

पूरा जिला 5 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया

SSP ने जानकारी दी कि पूरे जिले को सुरक्षा की दृष्टि से 5 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर सेक्टर में सेक्टर अधिकारी और डोनल अधिकारी की तैनाती की गई है, जो लगातार निगरानी में रहेंगे। कमल यात्रा और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एटा से कासगंज रोड, शिकोहाबाद रोड और आगरा रोड का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। आगरा रोड पर ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए SSP ने जगह-जगह ड्रम लगाने के निर्देश दिए हैं।

हर मोर्चे पर पुलिस सहायता केंद्र

SSP ने कहा कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर प्रमुख स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। यातायात व्यवस्था से लेकर रुकने और विश्राम की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *