उत्तर प्रदेशराज्य
आगरा: चार स्कूलों को बंद करने का नोटिस, बिना मान्यता के चला रहे थे कक्षाएं; बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई जारी

आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संचालित हो रहे अमान्य स्कूलों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। नगर के खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने चार स्कूलों पर छापा मारते हुए उन्हें तत्काल बंद करने का नोटिस जारी किया। इनमें कमाल खां स्थित संत ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल भी शामिल है।
कर्मचारी गए छुट्टी पर बेसिक शिक्षा विभाग के सैंया खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) दीपक कुमार के अनुचित व्यवहार से परेशान कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि बीईओ उन पर गलत तरीके से किताबें बांटने और अवैध धन वसूलने का दबाव डालते हैं। मना करने पर निलंबन और वेतन रोकने की धमकी दी जाती है। बीईओ ने कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज और पत्रावलियां अपने पास रख ली हैं।
परेशान कर्मचारियों, जिनमें कार्यालय सहायक अमरेश कुमार, अमित शर्मा, कनिष्ठ लिपिक प्रबल दुबे, कंप्यूटर ऑपरेटर चंद्रवीर, और चपरासी मलखान सिंह व महेश शामिल है। उन्होंने डीएम और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को लिखित शिकायत दी है। मानसिक उत्पीड़न और अनियमितताओं के विरोध में सभी कर्मचारी सोमवार से 20 जुलाई तक मेडिकल लीव पर चले गए हैं।