“जापान का उदाहरण देकर ट्रंप ने दी चेतावनी – ‘शर्तें मानी गईं तो ही मिलेगा टैरिफ में राहत’, जानिए अब किस देश पर निशाना साधा गया?”

जापान का उदाहरण देकर ट्रंप ने दी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं टैरिफ तभी कम करूंगा जब कोई देश अपना बाजार खोलने के लिए राजी हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो और भी ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा. पहली बार अमेरिका के लिए जापान के बाजार खुल गए हैं और अब हमारे कारोबार में तेजी आएगी.”
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, “अगर मैं बड़े देशों को अमेरिका के लिए अपने बाजार खोलने के लिए राजी कर सकूं तो मैं हमेशा टैरिफ पॉइंट्स छोड़ दूंगा. ट्रंप ने आगे टैरिफ को ताकत बताते हुए कहा कि इनके बिना देशों को अपने बाजार खोलने के लिए राजी करना नामुमकिन होगा. अमेरिका के लिए हमेशा, शून्य टैरिफ!”
जापान के साथ डील से यूएस को होगा फायदा- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका-जापान ट्रेड से लाखों नौकरियां पैदा होंगी, जो पहले कभी नहीं हुआ. उनका कहना है कि इससे जो भी फायदा होगा उसका 90 फीसदी अमेरिका को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जापान 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर भी सहमत है.
ट्रंप ने फिलीपीन्स और इंडोनेशिया के साथ भी व्यापार समझौतों की भी घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि फिलीपीन्स और इंडोनेशिया से आयातित उत्पादों पर 19 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा. वहीं भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है. ट्रेड डील को लेकर बातचीत के लिए अमेरिका गया भारतीय डेलिगेशन वापस आ चुका है. अब अमेरिका का डेलिगेशन अगस्त के दूसरे हफ्ते भारत आएगा.