लखनऊ में पढ़े शैलेश बने P&G के नए CEO: IIM से सीखी लीडरशिप, एक्सपर्ट्स बोले – नडेला और पिचाई से भी बड़ी है ये कामयाबी

लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) से पढ़ाई कर चुके शैलेश जेजुरिकर को दुनिया की जानी-मानी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल (P&G) ने अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। यह खास उपलब्धि उनके करियर के साथ-साथ संस्थान के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है। 188 साल पुरानी इस प्रतिष्ठित कंपनी में शैलेश की ये नियुक्ति एक नया कीर्तिमान है।
शैलेश की इस सफलता से यहां IIM लखनऊ कैंपस में भी खुशी का माहौल है। यहां के कई फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने सभी को गौरवांवित करने वाला पल बताया है। हालांकि, शैलेश इस कंपनी में बीते 36 सालों से काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए कंपनी ने साल 2021 में उन्हें COO बनाया था।
1987 में IIM लखनऊ में MBA में एडमिशन लिया था
शैलेश ने साल 1987 में IIM लखनऊ में MBA में दाखिला लिया था। इससे पहले उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से UG की पढ़ाई की थी। यहां 1987-89 बैच के PGP- MBA स्टूडेंट्स रहे शैलेश की मेधा के कई लोग कायल थे। पढ़ाई के दौरान ही उनका कैंपस प्लेसमेंट हो गया था।
साल 1989 में जैसे ही उनका MBA पूरा हुआ, उन्होंने P&G जॉइन कर लिया। तब से लेकर आज तक यानी अगले 36 साल तक वो दुनिया की ऑल टाइम टॉप चुनिंदा कंपनियों में शामिल, P&G का हिस्सा हैं।
भारत में की पढ़ाई, अब दुनियाभर में छाए
IIM लखनऊ के प्रोफेसर सुरेश जाखड़ कहते हैं कि शैलेश की सफलता इस लिहाज से भी बेहद खास है कि उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई भारत में ही की। मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और फिर IIM लखनऊ में MBA किया।
प्रो.सुरेश कहते हैं कि सत्या नडेला और सुंदर पिचाई जैसे टॉप बिजनेस लीडर्स के अपेक्षा शैलेश की उपलब्धि इस लिए भी बेहद नायाब है क्योंकि उनकी पूरी पढ़ाई भारत में ही हुई। जबकि बाकियों ने विदेश से ही कोई न कोई डिग्री हासिल की है। ऐसे में उनकी सफलता और बड़ी करार दी जा सकती है।
P&G में ऐसे पाई सफलता
1 जुलाई 1989 – P&G जॉइन किया – असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर, पर्सनल हेल्थ केयर, इंडिया
1990 – असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर, स्किन केयर, इंडिया
1992 – ब्रांड मैनेजर, पर्सनल हेल्थ केयर, इंडिया
1993 – ब्रांड मैनेजर, पर्सनल केयर क्लींजिंग, इंडिया
1996 – मार्केटिंग मैनेजर, ईस्ट अफ्रीका, केन्या
1999 – मार्केटिंग डायरेक्टर, इंडिया
2000 – मार्केटिंग डायरेक्टर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर
2003 – मार्केटिंग डायरेक्टर,फैब्रिक एंड होम केयर, ग्लोबल लो इनकम मार्केट्स, US
2005 – जनरल मैनेजर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर
2008 – वाईस प्रेसिडेंट – जनरल मैनेजर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर
2010 – वाइस प्रेसिडेंट, होम केयर नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड फ्रेंचाइजी लीडर, सर्फेस केयर
2014 – प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर, नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर ग्लोबल न्यू बिजनेस क्रिएशन
2010 – वाइस प्रेसिडेंट, होम केयर नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड फ्रेंचाइजी लीडर, सर्फेस केयर
2014 – प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर, नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, ग्लोबल न्यू बिजनेस क्रिएशन
2015 – प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक केयर एंड ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन,ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर
2016 – प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक केयर एंड ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन,ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर,एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी
2018 – प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर सेक्टर, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी
2019 – प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, P&G प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी
2019 – CEO, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी
2021 – चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO)
दुनिया की नामी कंपनी है P&G
188 साल पहले 1837 में एक साबुन और मोमबत्ती की कंपनी से शुरू हुई P&G दुनिया की दिग्गज कंपनी बन चुकी है। इस मल्टीनेशनल कंपनी की पहचान FMCG और कंज्यूमर गुड्स प्रोडक्ट्स के लिए होती है।
भारतीय बाजारों में भी इसके प्रोडक्ट्स की धाक है। टाइड, एरियल, पम्पर्स, जिलेट जैसे प्रोडक्ट्स इससे जुड़े हैं। ये दुनिया के 70 से ज्यादा देशों से ऑपरेट करती है और 180 से ज्यादा देशों में इसके प्रोडक्ट्स सप्लाई होते हैं। अमेरिका के ओहियो (Ohio) स्थिति सिनसिनाटी (Cincinnati) में इसका हेडक्वार्टर है।