UP के मिल्कीपुर विधानसभा में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट: 8 फरवरी को होगी वोटों की गिनती

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 273-मिल्कीपुर (अ०जा०) (जनपद-अयोध्या) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 हेतु कार्यकम नियत किया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्दशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।
वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी 2025 को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तय की गई है। मतदान 5 फरवरी 2025 (बुधवार) को होगा, और मतगणना 8 फरवरी 2025 को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।
वहीं इस उप निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता के प्रावधान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश 2 जनवरी 2024 के अनुसार लागू हो गए हैं।