अम्बेडकर नगर में बिजली विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान: ढीले तारों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई के ज़रिए सुनिश्चित होगी निर्बाध आपूर्ति 

0
0fb5bbfb-6c06-4995-800c-0bb136bf43f8_1753869111228-660x330-1-e1753944448259

अम्बेडकर नगर में बिजली विभाग द्वारा क्षेत्रीय विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ढीले और क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत, पुराने तारों को नए तारों से बदलना और बिजली लाइनों से टकरा रही पेड़ की शाखाओं की छंटाई की जा रही है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, क्योंकि ढीले तारों के कारण तेज़ हवा में शॉर्ट सर्किट या तार टूटने की घटनाएं हो सकती हैं। इसी तरह, पेड़ों की शाखाएं जब तारों के संपर्क में आती हैं, तो हल्की हवा में भी फॉल्ट हो जाता है, जिससे बिजली सप्लाई बाधित होती है।

बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर के पास की झाड़ियों की सफाई भी की जा रही है। इस बारे में अकबरपुर के अधिशाषी अभियंता आशीष यादव ने बताया कि यह अभियान उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बिजली व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ संभावित हादसों को भी रोका जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *