आजमगढ़ विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने संभाला कार्यभार :

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के नये कुलपति के रूप में प्रो. संजीव कुमार ने आज सादे समारोह में कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने निवर्तमान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा से कार्यभार संभाला। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने प्रो. शर्मा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रो. संजीव कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया था।
शैक्षणिक विकास की दिशा में उठाए जाएंगे ठोस कदम
कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप हर संभव कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के छात्रों को नवीन शिक्षण और तकनीकी कला कौशल से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव तैयार की जाएगी।
कुलपति ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को सुधारने की बात की
कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक कार्यक्षमता को चुस्त-दुरुस्त करने और संबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ से समन्वय स्थापित करने का संकल्प लिया। उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय को विकास के उच्चतम स्तर पर पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में एक अच्छा शैक्षणिक माहौल तैयार करना है ताकि नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन सुनिश्चित किया जा सके।
शोध कार्य और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ मिलेगा विश्वविद्यालय को
बता दें कि प्रो. संजीव कुमार ने आगरा विश्वविद्यालय से एमफिल और पीएचडी की है और लगभग 25 वर्षों तक प्राध्यापक के रूप में कार्य किया है। उनके द्वारा कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं, और वे कई देशों के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग ले चुके हैं।