सावन के अंतिम सोमवार पर बहराइच-अयोध्या मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, सीएम योगी ने निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश।

#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath gave instructions to the officials regarding the last Monday of ‘saavan’ month. pic.twitter.com/ryStgRgUSM
— ANI (@ANI) August 3, 2025
सावन के हर सोमवार की तरह इस सोमवार के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने विशेष यातायात डायवर्जन की योजना पहले से ही तैयार कर रखी थी। रामनगर क्षेत्र में स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालु मुख्य रूप से बहराइच हाईवे का ही उपयोग कर रहे हैं, जिसे देखते हुए रविवार को ही बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर भारी वाहनों को रोक दिया गया। शहर के रामनगर तिराहे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने भारी मालवाहक वाहनों को रोककर वापस भेजा। बसों को भी इस मार्ग से प्रतिबंधित कर दिया गया। वहीं, अयोध्या में सावन के अवसर पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहले से ही नौ अगस्त तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।
यातायात प्रभारी रामजतन यादव ने बताया कि रविवार को दोनों हाईवे पर पूरे दिन भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रही। यदि सोमवार को भीड़ और बढ़ी तो बहराइच हाईवे पर छोटे चार पहिया वाहनों की एंट्री भी बंद की जा सकती है। यह प्रतिबंध बहराइच से बाराबंकी की ओर आने वाले मार्ग पर भी प्रभावी रहेगा। बहराइच, बलरामपुर और गोंडा की ओर जाने वाले वाहनों को रेउसा और सीतापुर होते हुए भेजा जा रहा है।