रेल हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा रूट पर थमा ट्रेनों का पहिया: 36 से अधिक ट्रेनें लेट, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से पहुंचीं

जैतीपुर ब्लॉक ने भी बढ़ाई देरी
लखनऊ-कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर चल रहे ब्लॉक कार्य का भी ट्रेनों की लेटलतीफी पर असर पड़ा। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदे भारत और लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से पहुंचीं।
छह घंटे तक लेट रही महानंदा एक्सप्रेस
ट्रेनों की देरी में सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सबसे आगे रही, जो छह घंटे विलंब से पहुंची। इसके अलावा आगरा किला इंटरसिटी ढाई घंटे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी और मुंबई सेंट्रल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें भी दो घंटे तक की देरी का शिकार रहीं।
अन्य प्रमुख ट्रेनें भी समय से पीछे
हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी निर्धारित समय से देर से पहुंचीं। इस देरी ने यात्रियों की योजनाएं बिगाड़ दीं और स्टेशन पर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।