रक्षाबंधन पर बहनों को 3 दिन तक मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा, ड्यूटी पर तैनात चालकों और परिचालकों को मिलेगी 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि 

0
1001102645_1754524193-e1754526213770-660x330
रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक बार फिर महिलाओं को खास सौगात दी है। 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक प्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू की गई है।

सभी श्रेणी की बसों में फ्री यात्रा

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यूपी रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों सामान्य, जनरथ, स्लीपर, एसी सहित अन्य में महिलाएं तीन दिनों तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा न सिर्फ बस अड्डों से चढ़ने वाली महिलाओं के लिए बल्कि रास्ते में मिलने वाली सवारियों पर भी लागू रहेगी।

अतिरिक्त बसों का संचालन

त्योहारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 7 से 12 अगस्त तक अधिकतम बसों को ऑन-रोड रखने के निर्देश दिए हैं। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों की मांग के अनुसार डिपो से गंतव्य तक अतिरिक्त संचालन सुनिश्चित करें।

ड्यूटी रोस्टर सख्त, लापरवाही नहीं चलेगी

परिवहन मंत्री ने साफ कहा है कि इस विशेष अवधि में किसी भी अधिकारी की गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी जाएगी और कोई भी बिना पूर्व सूचना के कार्यस्थल नहीं छोड़ेगा। बसों में जरूरी कलपुर्जे और असेम्बलीज की व्यवस्था पहले से की जाएगी।

सुरक्षा और चेकिंग होगी सख्त

सभी मार्गों पर चेकिंग टीमें एल्कोहल टेस्टिंग के साथ सक्रिय रहेंगी। चालकों और परिचालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच अनिवार्य होगी, जिससे सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही सभी बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया है।

प्रोत्साहन राशि का ऐलान

रक्षाबंधन अवधि में लगातार 6 दिन ड्यूटी करने और 1800 किमी संचालन पूरा करने वाले संविदा समेत सभी चालक-परिचालकों को ₹1200 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि कोई चालक-परिचालक निर्धारित किलोमीटर से अधिक संचालन करता है, तो उसे 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त भुगतान मिलेगा।

वहीं, इस दौरान डिपो व कार्यशाला में ड्यूटी करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को ₹500 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रमुख बस स्टेशनों पर विशेष इंतजाम

लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, इटावा, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर जैसे व्यस्त बस स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती होगी। वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को अच्छे प्रदर्शन पर प्रति स्टेशन ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि क्षेत्रीय प्रबंधक अपने विवेक से वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *