अयोध्या में सरयू नदी का प्रचंड रूप: जलस्तर खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर, कई गांव डूबे, पलायन तेज़

तेजी से बढ़ते पानी ने किनारे बसे गांवों में दस्तक दे दी है। मूडाडीहा, सलेमपुर, पिपरी संग्राम और उरदहवा समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। संपर्क मार्ग डूबने से आवाजाही ठप हो गई है, खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं और मवेशियों के चारे की समस्या गहरा रही है।
पलायन और सतर्कता
बाढ़ग्रस्त इलाकों में हलचल तेज हो गई है। लोग अपने घरों और मवेशियों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं। कुछ गांवों में पलायन भी शुरू हो गया है। मूडाडीहा के प्रधान गया प्रसाद यादव ने बताया कि निचले इलाकों में पानी तेजी से भर रहा है और ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। मडना ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव ने चेतावनी दी कि जलस्तर में थोड़ी और बढ़ोतरी पर पूरा गांव घिर सकता है।
बारिश से जलभराव की मार
मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत हुनहुना में भारी बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है। नालियों के जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बरसात से पहले निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के सरकारी निर्देशों के बावजूद हालात नहीं सुधरे।
प्रशासन की तैयारी
एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में नावों की व्यवस्था कर दी गई है और लेखपालों को मौके पर डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है।