2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की सूची, शुभमन गिल ने जो रूट को पीछे छोड़ा

2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज
1- बेन डकेट– इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने 23 मैचों में लगभग 48 की औसत से 1290 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं.
2- शुभमन गिल- भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 14 मैचों में लगभग 65 की औसत से 1234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.
3- जो रूट– इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 15 मैचों में 69.11 की औसत से 1175 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं.
4- करनबीर सिंह- ऑस्ट्रिया के करनबीर सिंह ने 24 मैचों में लगभग 49 की औसत से अब तक 1013 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं.
5- फियाज अहमद– बाहरेन के खिलाड़ी फियाज अहमद ने 29 मैचों में लगभग 59 की औसत से 943 रन जड़े हैं. इस दौरान फियाज ने 6 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.
6- हैरी ब्रूक– इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अब तक 23 मैचों में लगभग 38 की औसत से 933 रन बनाए हैं. इस दौरा ब्रूक ने 5 अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं.
7- आगा सलमान- पाकिस्तान के आगा सलमान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. सलमान ने अब तक 27 मैचों में 34.08 की औसत से 818 रन जड़े हैं. इस दौरान सलमान ने 4 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.