रणबीर कपूर की झोली में शानदार फिल्मों की लंबी लिस्ट, अगले 3 साल में आएंगी 5 संभावित ब्लॉकबस्टर रिलीज़

0
a618a7aebe3c82eddc5a1ae10459d9ae1754836430505920_original-e1754872008918-660x330
रणबीर कपूर की 2023 में आई ‘एनिमल’ के बाद बड़े पर्दे पर कोई भी फिल्म नहीं आई है. अब अगले साल दिवाली में वो ‘रामायण’ के पहले पार्ट में दिखने वाले हैं. इसके बाद भी उनके पास एक नहीं बल्कि 6 बड़ी फिल्में हैं जिनसे वो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएंगे.

रणबीर कपूर पहली फिल्म ‘सांवरिया’ के बाद ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी तमाम ऐसी फिल्मों में दिख चुके हैं, जिन्हें देखकर उनके फिल्मों के चुनाव की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.

अब रणबीर आने वाले समय में कुछ और भी फिल्मों में दिखने वाले हैं जो दिखाती हैं कि उनके पास फिल्मों का बेहतरीन लाइनअप है. चलिए डालते हैं ऐसी ही फिल्मों पर एक नजर.

रणबीर कपूर की आने वाली पोटेंशियल ब्लॉकबस्टर्स

लव एंड वॉर

रणबीर कपूर की सबसे पहली फिल्म अगले साल आएगी 20 मार्च को ‘लव एंड वॉर’ आएगी, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.

रामायण-पार्ट 1

इसके बाद नितेश तिवारी की ‘रामायण पार्ट 1’ आएगी, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी मां सीता के रोल में दिखेंगी. केजीएफ स्टार यश रावण तो हनुमान के रोल में सनी देओल दिखेंगे.

रामायण-पार्ट 2

इसके एक साल बाद दिवाली 2027 में इसी फिल्म का सेकेंड पार्ट रिलीज होगा. बता दें कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने भी दावा किया था कि दोनों फिल्मों को करीब 4000 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा.

धूम 4

पिछले 20 सालों की सबसे ज्यादा एंटीसिपेटेड इंडियन फिल्म सीरीज धूम का चौथा पार्ट इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, 2026 के अप्रैल में शुरू होगी और ये भी साल 2027 तक आ सकती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं. जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन से लेकर आमिर खान ने जो धूम मचाई थी वही धूम अब रणबीर कपूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी और यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर मचाने वाले हैं.

एनिमल पार्क

इस फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं ऐलान की गई है लेकिन संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को जरूर बनाएंगे. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पोस्ट क्रेडिट सीन से ये पता भी चल गया था.

जाहिर है ऐसी कमाल की फिल्मों का लाइनअप न तो केजीएफ स्टार यश के पास है और न तो पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के पास. ‘धुरंधर’ एक्टर रणवीर सिंह भी इस मामले में रणबीर कपूर के सामने कहीं नहीं टिकते.

इन सारी फिल्मों की खास बात ये है कि ये सभी बिग बजट वाली फिल्में हैं जो आने वाले समय में इंडियन सिनेमा की दिशा बदल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *