वाराणसी के घाटों पर नगर निगम का सफाई और राहत अभियान जारी, नगर आयुक्त बोले – बाढ़ प्रभावित इलाकों को संक्रामक रोगों से बचाना है प्राथमिक लक्ष्य, संकरी गलियों में भी सफाई का काम हो रहा है

अधिकारियों के अनुसार, वार्ड सूजाबाद-डोमरी से लेकर सामने घाट तक सफाई और कीटनाशक छिड़काव का काम जारी है। मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, कोनिया, ढेलवारिया जैसे क्षेत्रों में सिल्ट हटाने के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट, चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है।
बाढ़ राहत शिविरों से लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। पानी का स्तर घटते ही प्रभावित इलाकों में कचरा निस्तारण के बाद तुरंत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। प्रमुख स्थानों, जैसे शीतला घाट, पर जमी मोटी मिट्टी को हटाने के लिए नगर निगम पूरी क्षमता से काम कर रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक 24 घंटे सफाई और कीटनाशक छिड़काव जारी रहेगा। उनका कहना है कि संक्रामक रोगों से बचाव ही इस अभियान की सर्वोच्च प्राथमिकता है।