निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा: निषाद समाज को जोड़ने और आरक्षण की मांग, संजय निषाद ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर दिया बयान

कासगंज। यूपी के जनपद कासगंज में निषाद पार्टी प्रमुख और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पटियाली में एक रोड शो के दौरान संवैधानिक अधिकार यात्रा निकालते हुए समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ओबीसी कोटा में गई जातियों को जल्द ही अनुसूचित जाति में शामिल करने की मुहिम भी शुरू की।
निषाद समाज के अधिकारों की बात करते हुए डॉ. संजय निषाद ने क्या कहा
इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने निषाद समाज के इतिहास और उनके अधिकारों के बारे में स्पष्ट रूप से बताते हुए कहा कि कासगंज जिले में पिछले 70 साल से हम राजनीति के शिकार हो रहे हैं। आज तक निषाद समाज से कोई अधिकारी नहीं आया। चाहे समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाज पार्टी हो या बीजेपी, हर सरकार में उन्हीं लोगों को लाभ मिला है। हम केवल वोट बैंक बनकर रह गए हैं। जबकि हमें अधिकारों से वंचित रखा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम संविधान के अनुसार चलें, तो हमें सरकार से सुविधाएं मिल सकती हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर जाटव जाति और यादव जाति का उल्लेख किया। जो संविधान के अनुसार आगे बढ़ी और लाभ पाया।
नौकरी और आरक्षण की जरूरत पर जोर
डॉ. संजय निषाद ने अपने समुदाय के युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे बच्चे आज भी नौकरी से वंचित हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें उनका हक मिले। संविधान के हिसाब से चलकर हमें बेरोजगारी को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को एकजुट करने के लिए उन्होंने रथ यात्रा का आयोजन किया है। जो सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक जाएगी। उनका यह प्रयास समाज को जागरूक करने और वंचित अधिकारों को प्राप्त करने के लिए है।
कुभ मेला हादसे पर मंत्री डॉ. संजय निषाद की प्रतिक्रिया
कासगंज में रोड शो के दौरान डॉ. संजय निषाद से जीन्यूज हंट ने सवाल किया कि कुंभ मेला में भगदड़ के कारण कितने लोग मारे गए हैं, क्या आंकड़ा है। जिस पर संजय निषाद ने कहा कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। जब तक न्यायिक जांच पूरी नहीं होती, तब तक हम यह नहीं कह सकते कि कितने लोग मरे हैं। सरकार मुआवजा देगी, लेकिन यह जांच के बाद ही तय होगा।
सरकार के साथ संबंधों पर डॉ. संजय निषाद का बयान
डॉ. संजय निषाद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सरकार के खिलाफ कोई रैली नहीं निकाल रहे हैं, बल्कि धोखेबाजों का पर्दाफाश करने के लिए यह आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा हम तब तक सरकार के साथ चलेंगे जब तक आरक्षण लागू नहीं होता। अगर आरक्षण लागू नहीं हुआ, तो हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है।
निषाद पार्टी का संदेश संवैधानिक अधिकारों की करें रक्षा
डॉ. संजय निषाद ने निषाद समाज से अपील किया कि वे संवैधानिक रथ यात्रा में अपना सहयोग दें और समाज के वंचित अधिकारों को प्राप्त करने के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा, निषाद पार्टी तब तक रुकेगी और नहीं झुकेगी जब तक छुआ समाज को उनके अधिकार नहीं मिल जाते।