उत्तर प्रदेशराज्य
आगरा यूनिवर्सिटी का 91वां दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को, 81 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगी डिग्री

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 81 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक है। विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों और रेजिडेंशियल विंग में ही 43 हजार से ज्यादा डिग्रियां दी जाएंगी।
129 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 117 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे। अलग-अलग कोर्सेज और सब्जेक्ट्स में टॉप करने वाली 56 छात्राओं को मेडल मिलेंगे। वहीं 21 छात्रों को भी मेडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.केजी सुरेश शामिल होंगे। राजभवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।