सहारनपुर में महिला से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी, पीड़िता ने बताया– दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा; काशीराम कॉलोनी निवासी है महिला

पीड़िता के अनुसार, इस नेटवर्क में मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल हैं। इन लोगों ने अब तक अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगभग 5 लाख रुपए की ठगी की। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी कि पैसे नहीं हैं, यही हमारा काम है।
शिकायत में बताया गया कि मनीष बार-बार अपने फोन करता, जबकि अमर सिंह से कॉल कर और पैसे की मांग करता। एक अन्य व्यक्ति, जो खुद को गुप्ता बैंक मैनेजर बताता है, ने राजेश नाम से कॉल करके 15,000 रुपए मांगे और लौटाने का झांसा दिया।
पीड़िता ने कहा कि फ्लैट न तो दिलवाया गया और न ही पैसे लौटाए गए। सभी ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप साइबर सेल को सौंपी गई हैं। अब महिला ने आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है।
शिकायत पर SHO साइबर क्राइम ने FIR दर्ज कर विवेचना शुरू करने के आदेश दिए हैं। एनसीआरबी में मामला दर्ज होने के साथ ही जांच टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।