सहारनपुर में महिला से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी, पीड़िता ने बताया– दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा; काशीराम कॉलोनी निवासी है महिला 

0
nmp82w_1754968594-e1754971051496-612x330 (1)
दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदने का सपना देख रही एक घरेलू महिला ठगों के झांसे में आकर 5 लाख रुपये गंवा बैठी। पीड़िता ने साइबर सेल थाना, पुलिस लाइन सहारनपुर में शिकायत देते हुए बताया कि फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए कुछ लोगों ने खुद को फ्लैट बेचने वाला बताकर उसे धोखा दिया।
थाना सदर बाजार क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी की रहने वाली अचला गुप्ता ने थाना साइबर सेल में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि आरोपी तीन मोबाइल नंबर से बातचीत करते थे। जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम सचिन शर्मा बताया। उसने गाजियाबाद के पास फ्लैट होने की बात कहकर महिला को किश्तों में देने का भरोसा दिलाया।

पीड़िता के अनुसार, इस नेटवर्क में मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल हैं। इन लोगों ने अब तक अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगभग 5 लाख रुपए की ठगी की। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी कि पैसे नहीं हैं, यही हमारा काम है।

शिकायत में बताया गया कि मनीष बार-बार अपने फोन करता, जबकि अमर सिंह से कॉल कर और पैसे की मांग करता। एक अन्य व्यक्ति, जो खुद को गुप्ता बैंक मैनेजर बताता है, ने राजेश नाम से कॉल करके 15,000 रुपए मांगे और लौटाने का झांसा दिया।

पीड़िता ने कहा कि फ्लैट न तो दिलवाया गया और न ही पैसे लौटाए गए। सभी ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप साइबर सेल को सौंपी गई हैं। अब महिला ने आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है।

शिकायत पर SHO साइबर क्राइम ने FIR दर्ज कर विवेचना शुरू करने के आदेश दिए हैं। एनसीआरबी में मामला दर्ज होने के साथ ही जांच टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *