पश्चिमी बर्फीली हवाओं से यूपी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा: बारिश को लेकर अलर्ट

लखनऊ। जनवरी के पहले सप्ताह में भीषण ठंड से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है। तो वहीं पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लुढ़कते पारे के बीच मौसम विभाग की ओर से यूपी में फिर बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से छिछला कोहरा दिखाई देगा। देर रात या सुबह के समय यह कोहरा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में नजर आ सकता है। फिलहाल 3 जनवरी को मौसम विभाग की ओर से कहीं भी घने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। हालांकि अनुमान है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी के न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, इटावा, कानपुर और वाराणसी में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा। गुरुवार को चुर्क में सबसे ज्यादा ठंड रही। यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।