आगरा में यूरिया के दुरुपयोग की आशंका पर कार्रवाई: 3 टीमों ने 10 औद्योगिक इकाइयों पर छापेमारी कर नोटिस जारी किए 

0
11_1755050231-e1755054018123-660x330
आगरा में यूरिया के दुरुपयोग की आशंका पर प्रशासन की कार्रवाई

फसलों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली यूरिया के औद्योगिक इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए तीन टीमों ने शहर की 10 औद्योगिक इकाइयों में छापेमारी की। संदेह था कि पेंट, केमिकल, बायोफ्यूल और अन्य औद्योगिक उत्पाद बनाने में किसानों को दी जाने वाली यूरिया का उपयोग हो रहा है।

छापेमारी जिन इकाइयों में हुई, उनमें फाउंड्री नगर की एक पेंट निर्माण इकाई, मिली अग्रवाल, रामबाग स्थित बंसल एग्रो फूड, शक्ति फीड्स, रहनकलां रोड की एक पेंट फैक्ट्री, फतेहाबाद रोड की एक साबुन निर्माण इकाई, शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र की एक लाइफ साइंसेज कंपनी, सिकंदरा साइट सी की एक केमिकल कंपनी, आरआर बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज और कुबेरपुर स्थित एक पेंट निर्माण इकाई शामिल हैं।

शिकायतें मिली थीं कि कुछ औद्योगिक इकाइयों में नाइट्रोजिनस कंपाउंड या फार्मेल्डिहाइड यूरिया के बजाय किसानों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली यूरिया का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि ऐसी सभी इकाइयों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *