लखनऊ की श्रद्धा ने विधानसभा सत्र के दौरान सीएम से मुलाकात की; छह महीने पहले स्कूल सड़क निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र।

विधानसभा परिसर में गुरुवार को एक भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के गुडंबा निवासी टेंडर हार्ट स्कूल की छात्रा श्रद्धा सिंह ठाकुर से मिले। मुख्यमंत्री ने श्रद्धा का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उसका हालचाल जाना।
श्रद्धा ने जनवरी में मुख्यमंत्री को अपने स्कूल तक जाने वाली सड़क की खराब हालत के बारे में पत्र लिखा था। 26 जनवरी को स्कूल के रास्ते में गड्ढों और बारिश के पानी की समस्या बताते हुए उन्होंने सड़क निर्माण की मांग की थी।
श्रद्धा ने बताया कि वह मड़ियांव थाना क्षेत्र, कुर्सी रोड की निवासी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने छह महीने के भीतर हमारी सड़क बनवा दी। आज मैं उनका आशीर्वाद लेने और धन्यवाद कहने आई हूं।”
श्रद्धा के पिता सतेंद्र सिंह ठाकुर ने आज बेटी को मुख्यमंत्री से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धा को आशीर्वाद दिया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया।