Accused arrested for raping a 7 year old innocent | 7 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी…

b1b94d2a-f1f5-4c10-9231-5cd60b6b5894_1755342699819.jpg

प्रतापगढ़ पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी गौतम मीणा (38) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल से पकड़ा है।

.

धरियावद थानाधिकारी कमलचंद्र ने बताया- एक बजुर्ग ने पुलिस को बताया था कि वो अपनी पोती के साथ अकेला रहता था। 21 जून को जायाखेड़ा निवासी गौतम मीणा जबरन उनके घर में घुस गया था। आरोपी ने उसकी पोती के साथ रेप किया और मारपीट भी की। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

आरोपी की तलाश में पुलिस ने जंगलों में छापेमारी की

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में धरियावद थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के यहां और आसपास के गांव और जंगल में छापेमारी की।

15 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने ससुराल आने वाला है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह कार्रवाई थानाधिकारी कमलचंद्र के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी का मार्गदर्शन मिला।