Temples decorated on Krishna Janmashtami in Pali, Rajasthan. | पाली में आराध्य की झलक के लिए…

पाली शहर के गीता सत्संग भवन मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाली शहर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में विशेष सजावट की गई। शहरवासी दोस्तों और परिवार के साथ ठाकुरजी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। आकर्षक लाइटिंग और प्रभु के विशेष श्रृंगार के साथ सेल्फी भी ली।
.
श्रद्धालु ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारे भी लगाए। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से जन्मोत्सव को लेकर भी पूरी तैयारी की गई। रात साढ़े 12 बजे प्रसादी वितरण के लिए विशेष पैकेट तैयार किए गए, जिससे भक्तों को परेशानी नहीं हो।
शहर के गीता सत्संग भवन, गोपीनाथ मंदिर, रघुनाथ मंदिर और वेंकटेश मंदिर, अमरनाथ नगर (बापूनगर विस्तार) स्थित आइसोन मंदिर में आकर्षक सजावट की गई।
गोपीनाथ मंदिर में आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। शहर के पानी दरवाजा आंखों के हॉस्पिटल के बाहर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए, जहां शहरवासी सेल्फी लेते नजर आए। सुरक्षा को लेकर मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही।
तस्वीरों में देखिए…जन्माष्टमी की झलकियां
पाली के किसान केसरी गार्डन में आयोजित इस्कॉन के प्रोग्राम में सजी झांकी पर फोटो क्लिक करते हुआ भक्त।
किसान केसरी गार्डन में इस्कॉन के प्रोग्राम में प्रश्न पूछते हुए।
वेंकटेश मंदिर में सेल्फी लेता परिवार।
वेंकटेश मंदिर में फोटो क्लिक करवाते हुए एक परिवार।
गोपीनाथ मंदिर में राधा कृष्ण का स्वांग रचे बच्चे।
गीता सत्संग भवन मंदिर के निकट सजी शॉप पर खरीदारी करते हुए महिलाएं।
गीता सत्संग भवन में लगी दर्शन के लिए कतार।