आध्यात्म एवं राशिफलउत्तर प्रदेशराज्य

‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा – हम बदलेंगे, युग बदलेगा’

‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा – हम बदलेंगे, युग बदलेगा’

देवरिया।‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा – हम बदलेंगे, युग बदलेगा’ के प्रेरक मंत्र को धारण किए हुए, धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक नवजागरण का संदेश जन-जन तक पहुँचाने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार के पावन तत्वावधान में देशव्यापी आध्यात्मिक जागरण यात्रा के अंतर्गत दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार को लछिया, देवरिया स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री रामेश्वरम महादेव धाम पहुँची।

यह आगमन केवल एक यात्रा का पड़ाव नहीं, बल्कि एक युग-प्रेरक क्षण सिद्ध हुआ। अवसर और भी विशेष इसलिए बन पड़ा क्योंकि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के वरिष्ठ गायत्री साधक श्री अवधेश पाण्डेय जी ने अपने पैतृक निवास स्थल पर स्थित इस प्राचीन सिद्धपीठ के जीर्णोद्धार का पवित्र संकल्प लिया है। उनके द्वारा यहाँ श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर, श्री वेदमाता गायत्री मंदिर एवं राधा-कृष्ण मंदिर का भव्य निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। बता दें, यह पावन स्थली मतवा जी कुटी लगभग दो शताब्दियों से भी प्राचीन सिद्ध तीर्थ है। श्री अवधेश पाण्डेय जी अपने स्वर्गीय पिता श्री रामहर्ष पाण्डेय जी की स्मृति को समर्पित करते हुए इस ऐतिहासिक तीर्थ को पुनः उसकी दिव्य गरिमा और आध्यात्मिक आभा लौटाने के इस पुण्य कार्य में तत्पर हैं।

दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के लछिया, देवरिया स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री रामेश्वरम महादेव धाम पहुँचने पर कैलाश मिश्र, पं. सुभाष पाण्डेय, डा. सुरेन्द्र मिश्र, कैलाश सिंह (मास्टर साहब), किराना व्यापारी अरविन्द सिंह, टाइल्स कारोबारी हरिकेश कुशवाहा सहित अनेक लोगों ने विधिविधान से कलश की आरती उतारकर पूजन किया।गायत्री शक्तिपीठ फाजिलनगर के वरिष्ठ परिजन डा. रामएकबाल कुशवाहा ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा यह आयोजन, 2026 में आयोजित होने जा रहे गायत्री परिवार की सह-संस्थापक एवं महिला सशक्तिकरण आंदोलन की प्रेरणास्रोत परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी समारोह तथा विगत 100 वर्षों से प्रज्वलित अखंड दीप के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह ज्योति कलश रथ यात्रा भारतीय संस्कृति की एकता, आध्यात्मिक चेतना, व्यक्ति, परिवार एवं समाज निर्माण का संदेश दे रही है।

त्रिवेणी सिंह ने कहा कि इस ज्योति कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2026 से 2050 तक युग परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए 24 लाख 24 हजार प्राणवान गायत्री साधक तैयार करना है, जो गायत्री मंत्र का जप करेंगे और विश्व को सशक्त बनाएंगे। यह ज्योति कलश विभिन्न तीर्थों के पवित्र जल के साथ निकाली गई है, जिससे लोगों को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।शक्तिपीठ फाजिलनगर की महिला टीम की द्रौपदी गुप्ता ने कहा कि गुरुदेव की अखंड ज्योति के प्रकाश को जन-जन तक पहुँचाकर मानव में देवत्व जगाना तथा एक समर्थ, समृद्ध, संस्कारी और धरती पर स्वर्ग समान समाज की स्थापना करना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। यह यात्रा गुरुदेव के विचारों, साहित्य और युगनिर्माण आंदोलन के संदेश को घर-घर तक पहुँचाती है तथा समाज में सकारात्मकता, आध्यात्मिक जागरण और नैतिक उत्थान का प्रयास करती है।

श्री रामेश्वरम महादेव धाम के व्यवस्थापक सन्यासी स्वामी बैरागी जी ने कहा कि इस धाम में मंदिर एवं आश्रम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहाँ एक ऐसे आश्रम का निर्माण हो रहा है, जो सभी लौकिक भेदभावों से ऊपर उठकर सभी के उत्थान हेतु ध्यान-साधना की निःशुल्क शिविरों का आयोजन करेगा, जिससे ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के वरिष्ठ गायत्री साधक श्री अवधेश पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में यहाँ गायत्री महायज्ञ की मासिक श्रृंखला आयोजित होती है। आगामी 3 नवम्बर को धाम परिसर में दिव्य पाँच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित है, जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

इस अवसर पर त्रियुगी नारायण पाण्डेय, आमोद उपाध्याय, अशोक कुमार पाण्डेय, गणेश गुप्ता (साधु बाबा), रमेश कुमार वर्मा, मुन्ना सिंह, रमेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, केशव कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, नन्दलाल कुशवाहा, धर्मेन्द्र बैठा, डा. हीरालाल श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, नन्दलाल यादव, रामचन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, व्यास सिंह, रामनारायण यादव, विद्या सिंह, श्रीनिवास सिंह, पंकज पाण्डेय, अवधेश सिंह, रामेश्वर सिंह, लालजी गुप्ता, चन्द्रिका यादव, सुलोचन यादव, मुंशी यादव, विन्ध्यायल यादव, सूरज यादव, अनिल यादव, सुजीत यादव, निर्मला कुशवाहा, संध्या कुशवाहा, जुन्द्रावती कुशवाहा, दुजा कुशवाहा, इंदू सिंह, सुमन सिंह, मंजू सिंह, ललिता कुशवाहा, गुलपति कुशवाहा, रम्भावती सिंह, सिंधू वर्नवाल, कविता सिंह, गिरीजा कुशवाहा, गुड्डू सिंह, विमला वर्नवाल, किरन वर्नवाल, सुभागी सिंह, नीतू वर्नवाल, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button